PGT HINDI EXAM QUESTION PAPER
प्रश्न 1 पुरानी हिंदी के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है ?
१ क्ष का पूर्वी बोली में ख हो गया।
२ व और ब में अंतर नहीं रह गया
३ र और ल में भेद नहीं रह गया
४ पश्चिमी बोलियों में न का ण कर दिया जाता है।
प्रश्न 2 ” अति मलीन वृषभानुकुमारी ” पंक्ति में वृषभानु कुमारी का क्या अर्थ है ?
१ कुब्जा
२ गोपी
३ राधा
४ रुकमणी
प्रश्न 3 ” रस सिद्धांत ” किस आलोचक का ग्रंथ है ?
१ रामविलास शर्मा
२ रामचंद्र शुक्ल
३ डॉ नागेंद्र
४ हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न 4 ” अंधायुग ” काव्यनाटक के रचयिता कौन है ?
१ दुष्यंत
२ धर्मवीर भारती
३ जयशंकर प्रसाद
४ रामकुमार वर्मा
प्रश्न 5 केंद्रीय सरकार के कार्यालयों को किस अधिनियम द्वारा तीन वर्गों में बांटा गया ?
१ राज्य भाषा अधिनियम 1968
२ राज्य भाषा अधिनियम 1967
३ राज्य भाषा अधिनियम 1976
४ राज्य भाषा अधिनियम 1963
प्रश्न 6 संविधान द्वारा स्वीकृत राजभाषा हिंदी की लिपि कौन सी है ?
१ ब्राह्मी लिपि
२ खरोष्ठी लिपि
३ नाग लिपि
४ देवनागरी लिपि
प्रश्न 7 ” मैं बोरिशाइल्ला ” उपन्यास का रचनाकार कौन है ?
१ मंगल सिंह मुंडा
२ पीटर पौल एक्का
३ वंदन टेटे
४ महुआ माजी
प्रश्न 8 ” तार सप्तक ” में कौन सा कवि शामिल नहीं था ?/
१ नागार्जुन
२ मुक्तिबोध
२ अज्ञेय
४ रामविलास शर्मा
प्रश्न 9 ” आषाढ़ का एक दिन ” क्या है ?
१ काव्य
२ कहानी
३ नाटक
४ उपन्यास
प्रश्न 10 ” तुम कारे , सुफलकसुत कारे ” पंक्ति में सुफलकसुत कौन है ?
१ कृष्ण
२ अक्रूर
३ कंस
४ उद्धव
प्रश्न 11 ” हिंदी प्रदीप ” के संपादक कौन थे ?
१ महावीर प्रसाद द्विवेदी
२ प्रताप नारायण मिश्र
३ बालमुकुंद गुप्त
४ बालकृष्ण भट्ट
प्रश्न 12 ” मानसरोवर भाग – 1 ” में कौन सी रचना शामिल नहीं है ?
१ नशा
२ गुली – डंडा
३ सद्गति
४ पुश की रात
प्रश्न 13 ” हिंदी शब्द अनुसार ” किसका व्याकरण ग्रंथ है
१ किशोरी दास वाजपेई
२ महावीर प्रसाद द्विवेदी
३ रामचंद्र शुक्ल
४ हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न 14 निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास यशपाल का नहीं है ?
१ दादा कामरेड
२ दिव्या
३ त्यागपत्र
४ झूठा सच
प्रश्न 15 ” जागो जागो रे भाई ” गीत भारत दुर्दशा में कौन गाता है ?
१ भारत
२ भारत – भाग्य
३ भारत दुर्देव
४ अंधकार
प्रश्न 16 ” गोदान ” के रचनाकार कौन है ?
१ फणीश्वरनाथ रेणु
२ जयशंकर प्रसाद
३ प्रेमचंद
४ मोहन राकेश
प्रश्न 17 अवधि को काव्यभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?/
१ सूफी कवि
२ सिद्ध कवि
३ संत कवि
४ नाथ कवि
प्रश्न 18 कौन – सी आलोचनात्मक पुस्तक नामवर सिंह की नहीं है ?
१ कविता के नए प्रतिमान
२ छायावाद
३ दूसरी परंपरा की खोज
४ कामायनी एक पुनर्विचार
प्रश्न 19 ” गद्य ” किस काल की प्रवृत्ति है ?
१ भक्ति काल
२ आदिकाल
३ रीतिकाल
४ आधुनिक काल
प्रश्न 20 ” आषाढ़ का एक दिन ” में कालिदास कहां के शासक बने ?
१ कश्मीर
२ मगध
३ तक्षशिला
४ उज्जैनी
प्रश्न 21 ” विकलांग श्रद्धा का दौर ” किसका निबंध संग्रह है ?
१ रामचंद्र शुक्ल
२ हजारी प्रसाद द्विवेदी
३ हरिशंकर परसाई
४ विद्यानिवास मिश्र
प्रश्न 22 रामचंद्र शुक्ल के अनुसार भक्ति धर्म अनुभूति है
१ प्रेमात्मक
२ रसात्मक
३ रागात्मक
४ भावात्मक
प्रश्न 23 ” गोदान ” में गोबर गांव छोड़कर कमाने किस शहर गया था ?
१ कोलकाता
२ मुंबई
३ दिल्ली
४ लखनऊ
प्रश्न 24 ” अधिकार सुख कितना मादक और सारहीन है ” स्कंदगुप्त में किसका कथन है ?
१ भीमवर्मा
२ स्कंदगुप्त
३ पर्णदत्त
४ चक्रपालित
प्रश्न 25 ” परीक्षा गुरु ” उपन्यास के लेखक कौन है ?
१ राधाकृष्ण दास
२ किशोरीलाल गोस्वामी
३ श्रीनिवास दास
४ बालकृष्ण भट्ट
प्रश्न 26 ” गोदान ” कैसा उपन्यास है ?
१ ऐतिहासिक
२ यथार्थवादी
३ आदर्शवादी
४ मनोविश्लेषणात्मक
प्रश्न 27 ” दुलाईवाली ” कहानी किसकी है ?
१ चंद्रशेखर शर्मा गुलेरी
२ किशोरी लाल गोस्वामी
३ राजेंद्र बाला घोष ( बंग महिला )
४ भगवानदास
प्रश्न 28 किस भाषा का संबंध झारखंड से नहीं है ?
१ खड़िया
२ हो
३ डोगरी
४ मुंडारी
प्रश्न 29 ” स्कंदगुप्त ” का कालिदास कौन है ?
१ मातृगुप्त
२ कुमारगुप्त
३ पुरगुप्त
४ गोविंदगुप्ता
प्रश्न 30 नागरी लिपि के मानकीकरण से संबंधित कौन सा कथन गलत है ?
१ संस्कृत के जिन शब्दों में विसर्ग का लोप होता है , तत्सम शब्दों में उसका प्रयोग अवश्य होना चाहिए।
२ हिंदी के कारक चिन्ह संज्ञा शब्दों के साथ सटाकर नहीं लिखना चाहिए।
३ अंग्रेजी का फुलस्टॉप ( . ) ग्रहण किया जाएगा।
४ हिंदी के कारक चिन्ह सर्वनामो के साथ सटाकर लिखना चाहिए।
प्रश्न 31 ” ईदगाह ” कहानी में हामिद के चिमटे को क्या कहा जाता है ?
१ रुस्तमे हिंद
२ सितारे हिंद
३ छुपा रुस्तम
४ सरताज हिंद
प्रश्न 32 ” लिखी न बिरचिहुँ भलाई ” पंक्ति में ” बिरचिहुँ “का क्या अर्थ है ?
१ महेश
२ ब्रह्मा
३ विष्णु और
४ ब्रह्मा
प्रश्न 33 हिंदी का पहला अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है ?
१ शब्दमाला
२ आकृति
३ अंकुर
४ शुभमाला
प्रश्न 34 ” मैला आंचल ” में गांधीजी का अनुयाई और भक्त पात्र कौन है ?
१ प्रशांत
२ लक्ष्मी
३ कालीचरण
४ बामनवास
प्रश्न 35 ” आषाढ़ का एक दिन ” कब प्रकाशित हुआ ?
१ 1958 ई .
२ 1978 ई .
३ 1968 ई .
४ 1948 ई .
प्रश्न 36 ” स्कंदगुप्त ” का कथ्य किस प्रकार का है ?
१ पौराणिक
२ काल्पनिक
३ ऐतिहासिक – आधारित
४ मितकीय
प्रश्न 37 ” आपुन केलि करत ————– संग , हमही सिखावत जोग ” पंक्ति के रिक्त स्थान में आने वाला नाम कौन सा है ?
१ मुरली
२ कुब्जा
३ राधा
४ रुकमणी
प्रश्न 38 ” राजनीति साहित्य नहीं है। उसमें एक-एक क्षण का महत्व है। ” यह ‘ आषाढ़ का एक दिन ‘ में किसका कथन है ?
१ विलोम
२ कालिदास
३ प्रीन्जुमंजरी
४ अंबिका
प्रश्न 39 ” रक्षाबंधन ” नाटक किसने लिखा है ?
१ हरीकृष्ण प्रेमी
२ राधाचरण गोस्वामी
३ भारतेंदु हरिशचंद्र
४ श्रीनिवास दास
प्रश्न 40 ” राम की शक्ति पूजा ” का मुख्य रस कौन सा है ?
१ शृंगार रस
२ रौद्र रस
३ भक्ति रस
४ वीर रस
प्रश्न 41 रामचंद्र शुक्ल के अनुसार श्रद्धा का मूल तत्व क्या है ?
१ दूसरे का महत्व स्वीकारना
२ अपना महत्व शिकारना
३ दूसरे का महत्व न स्वीकारना
४ अपना महत्व न स्वीकारना
प्रश्न 42 ” रामचरितमानस ” के अयोध्याकांड में निम्नलिखित में से क्या नहीं है ?
१ अंगद – रावण संवाद
२ श्रीराम – कैकई संवाद
३ लक्ष्मण – निषाद संवाद
४ लक्ष्मण – सुमित्रा संवाद
प्रश्न 43 ” स्कंदगुप्त ” का रचनाकार कौन है ?
१ जयशंकर प्रसाद
२ भारतेंदु हरिश्चंद्र
३ प्रेमचंद
४ मोहन राकेश
प्रश्न 44 ” भारत – दुर्दशा ” में ‘ डिसलायलटी ‘ अंग्रेजी एक्ट की किस दफा का इस्तेमाल करती है ?
१ मालिकेच्छा
२ वर्नाक्यूलर
३ हाकिमेच्छा
४ जालिमेच्छा
प्रश्न 45 ” चन्दायन ” के रचयिता कौन है ?
१ मंझन
२ जगनिक
३ कुतुबवन
४ मुल्ला दाऊद
प्रश्न 46 ” उद्धव बेगिही ब्रज जाहू ” भ्रमरगीत सार में यह किसका कथन है ?
१ यशोदा
२ कृष्ण
३ बलराम
४ सुदामा
प्रश्न 47 रामचंद्र शुक्ल के अनुसार आनंद की सिद्धावस्था किससे संबंधित है ?
१ हृदय पक्ष
२ उपभोग पक्ष
३ प्रयत्न पक्ष
४ बुद्धि पक्ष
प्रश्न 48 ” हिंदी साहित्य बीसवीं शताब्दी ” किस का आलोचना ग्रंथ है ?
१ रामचंद्र शुक्ल
२ नंददुलारे वाजपेई
३ महावीर प्रसाद द्विवेदी
४ हजारी प्रसाद द्विवेदी
प्रश्न 49 ” आठवां सर्ग ” नाटक किसका है ?
१ मोहन राकेश
२ सुरेंद्र वर्मा
३ लक्ष्मी नारायण मिश्र
४ लक्ष्मी नारायण लाल
प्रश्न 50 ” बनारस अखबार ” किसने निकाला ?
१ राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद
२ भारतेंदु हरिश्चंद्र
३ जुगल किशोर
४ राजा लक्ष्मण सिंह
यह भी पढ़ें –
नाटक
भारत दुर्दशा का रचना शिल्प
ध्रुवस्वामिनी राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना।
ध्रुवस्वामिनी की पात्र योजना
ध्रुवस्वामिनी नाटक का रचना शिल्प
हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें
facebook page जरूर like करें