संज्ञा के भेद परिभाषा और उदाहरण sangya in hindi

संज्ञा के भेद परिभाषा और उदाहरण sangya in hindi

 

  • किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। जैसे – श्याम, आम, मिठास, हाथी आदि।
  • संज्ञा सार्थक शब्दों के आठ भेदों में एक भेद है।
  • व्याकरण में संज्ञा एक विकारी शब्द है।

इसके प्रकार

  • संज्ञा के तीन भेद हैं-
  1. व्यक्तिवाचक।
  2. जातिवाचक । और
  3. भाववाचक संज्ञा।

व्यक्तिवाचक sangya

जिस शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – जयप्रकाश नारायण, जयशंकर प्रसाद ,श्रीकृष्ण, रामायण, ताजमहल, क़ुतुबमीनार, लालक़िला, हिमालय आदि।

 

जातिवाचक sangya

जिस शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक sangya कहते हैं। जैसे – मनुष्य, नदी, नगर, पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता, गाय, घोड़ा, भैंस, बकरी, नारी, गाँव आदि।

भाववाचक  sangya

जिस शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक sangya कहते हैं। जैसे – बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

  • कुछ विद्वान अंग्रेज़ी व्याकरण के प्रभाव के कारण संज्ञा शब्द के दो भेद और बतलाते हैं-
  1. समुदायवाचक ।
  2. द्रव्यवाचक संज्ञा।

समुदायवाचक sangya

जिन शब्दों से व्यक्तियों, वस्तुओं आदि के समूह का बोध हो उन्हें समुदायवाचक sangya कहते हैं। जैसे – सभा, कक्षा, सेना, भीड़, पुस्तकालय, दल आदि।

द्रव्यवाचक  sangya

जिन शब्दों से किसी धातु, द्रव्य आदि पदार्थों का बोध हो उन्हें द्रव्यवाचक sangya कहते हैं। जैसे – घी, तेल, सोना, चाँदी, पीतल, चावल, गेहूँ, कोयला, लोहा आदि।

भाववाचक बनाना

  • भाववाचक संज्ञाएँ चार प्रकार के शब्दों से बनती हैं। जैसे-

जातिवाचक से

  • दास = दासता
  • पंडित = पांडित्य
  • बंधु = बंधुत्व
  • क्षत्रिय = क्षत्रियत्व
  • पुरुष = पुरुषत्व
  • प्रभु = प्रभुता
  • पशु = पशुता,पशुत्व
  • ब्राह्मण = ब्राह्मणत्व
  • मित्र = मित्रता

सर्वनाम से संज्ञा बनाना

  • अपना = अपनापन, अपनत्व
  • निज = निजत्व,निजता
  • पराया = परायापन
  • स्व = स्वत्व
  • सर्व = सर्वस्व

विशेषण से बनाना

  • मीठा = मिठास
  • चतुर = चातुर्य, चतुराई
  • मधुर = माधुर्य
  • सुंदर = सौंदर्य, सुंदरता

क्रिया से बनाना

  • खेलना = खेल
  • थकना = थकावट
  • लिखना = लेख
  • हँसना = हँसी

व्याकरण

फीचर लेखन की पूरी जानकारी Feature lekhan in hindi

मीडिया लेखन के सिद्धांत – Media lekhan in hindi

हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें

facebook page जरूर like करें 

youtube channel

1 thought on “संज्ञा के भेद परिभाषा और उदाहरण sangya in hindi”

Leave a Comment